नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सोमवार को सायंकाल छिटपुट बारिश के बीच नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी, तिलकधारी महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चित्रलेखा सिंह ने मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होते ही नगर उत्तरी में किला रोड से चल कर शाही किला, अटाला मस्जिद, सुतट्टी बाजार, अहियापर, भण्डारी स्टेशन, सब्जीमण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाहीपुल ओलंदगंज में जबरदस्त रोड शो प्रारंभ किया।
युवा, नवजवान, महिलाओं ने बीच बीच में तेज बारिश के बावजूद पूरे जोशोखरोश के साथ रोड शो में अपनी ताकत दिखाया। रोड शो में सभी धर्म जाति जैसे हिन्दू, मुस्लिम, सिखा, महिला पुरुष नव जवान सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, श्रीकांत माहेशरी, संजय सिंह कुर्री, प्रबंधक महासंघ अध्यक्ष दिनेश तिवारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह, जेसीआई अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, प्रदीप सिंह रिंकू, मॉर्निंग वॉकर क्लब, गायक अवनीश तिवारी, सर्वेश जायसवाल, रवि जायसवाल, विजय सिंह एडोकेट, सिख समुदाय के तमाम लोग, अलग अलग मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारी, व्यापार मण्डल, छात्र संघ के नेता गण, समाजसेवी महिलाए आदि लोग सम्मलित हुए।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ