जौनपुर: मिलेट्स योजना के तहत हुआ बीजों का वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। मंगलवार को क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार रामनगर पर मिलेट्स योजना के तहत किसानों में मोटे अनाज के रूप में रागी और मूंग के बीजों का वितरण किया गया। वितरण कार्य का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चन्द्र तिवारी के हाथों कराया गया। अपने सम्बोधन के दौरान डॉ तिवारी ने सरकार के मिलेट्स योजना की सराहना करते हुए किसानों को मोटे अनाज से होने वाले फायदों को गिनाया। भण्डार प्रभारी ऋषिकेश गौतम और किसान सहायक श्री प्रकाश उपाध्याय ने किसानों के बीच में मोटे अनाज के रूप में 19 पैकेट रागी और 80 पैकेट मूंग के बीजों के मिनीकिट का वितरण किया गया। इस दौरान रवीर विक्रम सिंह, सौरभ सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, आलोक पाण्डेय, अशोक अग्रहरि समेत आदि किसान मौजूद रहे।