नया सवेरा नेटवर्क
शादी समारोह से वापसी के दौरान हुई घटना
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद बाजार के पास सोमवार देर रात्रि पेट्रोल पम्प के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक के घुसने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे कब्जे में लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के जुनैदपुर निवासी राजित राम यादव का अट्ठारह वर्षीय लड़का सौरव बाइक द्वारा सोमवार को कादीपुर क्षेत्र में अपने किसी मित्र के यहाँ एक समारोह में शामिल होने गया था। वापसी में मध्य रात्रि के आसपास वह डीहअसरफाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप किनारे पहले से खड़ी ट्रेलर में घुस गया। जिसमें गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस घायलावस्था में उसे सीएचसी ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बहरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इधर मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए पुलिस द्वारा चालक के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ