जौनपुर: सड़क दुर्घटना में चार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दूर्घटना में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के बेलवाई थाना क्षेत्र के बेलवाई गांव निवासी दीपक तिवारी (21) पुत्र अखिलेश तिवारी व शिवदीप तिवारी (26)पुत्र विनोद तिवारी सोमवार की देर रात नगर के एक प्रतिष्ठित कपडे की दुकान पर काम करके बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही अयोध्या मार्ग स्थित ढाबे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना क्षेत्र के जौनपुर रोड स्थित सबरहद बाजार समीप मंगलवार की दोपहर अपने रिश्तेदार को उनके घर छोडने जा रहे बाइक सवार युवक की आमने सामने हुए जोरदार टक्कर में बाइक सवार खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी खुर्द गांव निवासी शनी (18) पुत्र अभयराज व आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी बंशी (60) पुत्र बदरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।