नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज के बारादरी प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे थे निरीक्षण में
शाहगंज जौनपुर। फर्जी आधार कार्ड बनवा कर मतदान करने पहुंचे दो युवक को बूथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दो लोगों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। नगर के बारादरी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर गुरु वार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा पुलिस बल के साथ बूथ निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दो संदिग्ध युवक को पकड़ा और दोनों युवकों के आधार कार्ड को स्कैन किया तो आधार कार्ड फर्जी निकला। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने जिलाधिकारी ने बताया कि फर्जी आधार से मतदान करने का प्रयास कर रहे दो लोगों पकड़ा गया। दोनों के विरु द्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ