जौनपुर: रौजा अर्जन वार्ड पर जिले के दिग्गजों की है निगाह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सपा से साजिद तो कांग्रेस से शहनवाज की रही कड़ी टक्कर
जौनपुर। नगर के वार्ड नंबर 17 रौजा अर्जन से समाजवादी पार्टी के सभासद प्रत्याशी साजिद अलीम व कांग्रेस प्रत्याशी शहनवाज मंजूर के बीच सुबह से ही मतदान को लेकर काफी रस्साकशी चलती रही तो वहीं मनोज सोनकर ने भी उन्हें बराबरी की टक्कर दी। देखा जाये तो इस सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं के बेहद करीबी साजिद अलीम की साख दांव पर है तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक नदीम जावेद के बेहद करीबी शहनवाज मंजूर ने इस बार उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए रातों की नींद गायब कर दी थी। यही वजह थी कि पूरे दिन नगर के 39 वार्डों में से वार्ड नंबर 17 रौजा अर्जन की चर्चा पूरे जिले मंे बनी रही। फिलहाल मतदाताओं ने अपना काम कर दिया है और अब 13 मई को परिणाम के बाद ये साफ हो पायेगा कि इस सीट पर साजिद अलीम का कब्जा बरकरार रहता है या फिर नया सभासद इस वार्ड को मिलेगा
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |