नया सवेरा नेटवर्क
शिकायत मिलने पर प्रशासन रहा अलर्ट, कई लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
जौनपुर। स्थानीय निकाय के चुनाव में जिला प्रशासन सुबह से ही अपनी टीम के साथ जिले के सभी 9 नगर पंचायत व 3 नगर पालिका परिषद के इलाकों में मुस्तैद नजर आया। डीएम अनुज कुमार वर्मा व एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण करते हुए नजर आये। साथ ही सिटी मजिस्ट्रे देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती भी लगातार नगर के अलग अलग मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आये।
खासतौर पर अतिसंवेदनशील बूथों पर जाकर दोनों अधिकारियों ने एक एक मतदाताओं का पहचान पत्र की जांच की तो वहीं शक होने पर कई को पुलिस हिरासत में भी भेजा। नगर के अटाला मस्जिद स्थित नगरपालिका इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन पीजी व इंटर कॉलेज, साजिदा गल्र्स इंटर कॉलेज, आरडीएम शिया इंटर कॉलेज, राज कांवेट स्कूल बलुआघाट, रूहट्टा स्थित नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल, कोतवाली परिसर स्थित डॉयट, केवला माता स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सिपाह में सहंची स्कूल सहित कई मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने लगातार भ्रमण किया। डीएम अनुज कुमार वर्मा ने बताया कि मतदाताओं ने निष्पक्ष होकर अपने मतो ंका प्रयोग किया। कंट्रोल रूम पर जो भी शिकायते आर्इं उसे तत्काल समाधान के लिए टीमें रवाना हो जाती थी जिस पर भी शक हुआ उसे तत्काल पुलिस को सुपुर्द कर पूछताछ किया गया। कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपंन हुआ।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ