जौनपुर: सही मतदाता होने के बावजूद पूरे दिन रहे हवालात में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस ने शाम को छोड़ा, मतदाताओं में भारी आक्रोश
शाहगंज जौनपुर। नगर पालिका के चुनाव में मतदान के दिन गुरु वार को एक बड़ी समस्या से मतदाता परेशान हुए। कई मतदाताओं को बगैर किसी अपराध के घंटों हवालात में रहना पड़ा बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। आधार कार्ड को स्कैन करने को लेकर हो रही परेशानी की चर्चा आमजन में हुई तो लोग असमंजस की वजह से मतदान केंद्र जाने से कतराते दिखाई पड़े।ाुरु वार को निकाय चुनाव का मतदान हो रहा था जिलाधिकारी का आदेश था कि आधार कार्ड को स्कैन किया जाए उनके आदेश के बाद प्रशासनिक टीम लाइन में लगे मतदाताओं का आधार कार्ड को स्कैन करना शुरू किया तो करीब दो दर्जन मतदाताओं का आधार कार्ड स्कैन नहीं हो सका जिसपर मतदाता के फर्जी होने के शक के आधार पर पुलिस उनको कोतवाली ले जाया गया जिनको बिना किसी अपराध के हवालात में रहना पड़ा। बाद में इस बात की जानकारी उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी गई तो पुन: जिन मतदाताओं को हवालात में रखा गया था। उनके वैध होने की पुष्टि होने के उपरांत उनको पुलिस ने छोड़ा। आधार कार्ड के स्कैन ना होने की खबर आम लोगों के बीच पहुंची तो खुद के परेशानी में फंसने की आशंका की वजह से कई लोग मतदान केंद्र तक जाने से हिचकिचाते रहें और करीब दो दर्जन लोगों को इस तकनीकी खराबी के चलते लोगों के बीच अपमानित भी होना पड़ा।इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि मतदाताओं को हवालात में रखा गया है तो संबंधित पुलिसकर्मियों के विरु द्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Advt |