नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। मछलीशहर से वाराणसी एनएच 731 बी की निर्माण प्रक्रिया तेज हो गयी है। इसके लिए एनएच के कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी गुरु वार को मौके पर सड़क का निरीक्षण कर बताया कि बरसात बाद सड़क निर्माण कार्य में तेजी आ जायेगी। गौरतलब हो कि मछलीशहर वाराणसी एनएच निर्माण की घोषणा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भदोही के तत्कालीन सांसद वीरेंद्र सिह मस्त के प्रयास से की थी। 2022 विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने मछलीशहर में सड़क का शिलान्यास कर भदोही तक निर्माण के लिए 640 करो़ड का बजट भी स्वीकृत कर दिया था। टेन्डर प्रक्रिया के दौरान मार्च माह में स्वास्तिक कन्ट्रक्शन कम्पनी नवी मुम्बई को इसका ठीका मिल गया था। तब से कम्पनी के कर्मी सड़क की लेवलिंग मापने तथा चौड़ाई बढ़ाने के लिए निशान लगाने का काम शुरू कर दिए थे। गुरु वार को एनएच अवर अभियन्ता ओपी प्रसाद व कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी की टीम ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें अभी तक पेड़ो को काटने व खंभो के हटाने का काम शुरु नही हुआ है। तथा लोगो को मुआवजा भी नही मिल पाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में एक से दो माह का समय लग सकता है। तब तक बरसात आ जायेगी। इसलिए बरसात बाद काम में पूर्ण रूप से तेजी आ जायेगी। उन्होंने बताया कि दो साल के अंदर एन एच निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। अवर अभियन्ता एनएचआई ओपी प्रसाद का कहना है की बरसात बाद काम को मछलीशहर की तरफ से शुरु कराया जायेगा। सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाई जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ