जौनपुर: शराब की ओवररेटिंग में सेल्स मैन गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के दक्षिण एक सरकारी बियर की दुकान पर मंहगे दाम पर शराब- बीयर बेंचे जाने का वीडियो वायरल होने पर मीरगंज पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम बियर खरीदने गए ग्राहक से सेल्समैन सोनू सिंह ने अधिक पैसे मांगे। ग्राहक द्वारा कारण पूंछने पर बताया गया कि नगर निकाय का चुनाव है। शराब की दुकान बंद रखा जाएगा। इस दौरान महंगे दाम पर शराब बेचूंगा पुलिस प्रशासन को पैसा देता हूँ का वीडियो बुद्धवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसे संज्ञान में लेकर आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत व थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता के संयुक्त प्रयास से उक्त सेल्समैन के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)

