लखनऊ: प्रतियोगिता में आईटी कॉलेज ने जीती ट्राफी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इसाबेला थोबर्न कॉलेज (आईटी) के वार्षिक इंटर-कॉलेज उत्सव औरा-2023 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर आईटी कॉलेज ने विजेता ट्रॉफी जीती। कार्यक्रम का आयोजक होने के नाते आईटी ने विजेता ट्रॉफी एलयू को दे दी।
उत्सव का प्रथम उप विजेता अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज और द्वितीय उप विजेता शिया पीजी कॉलेज रहा। आईटी की प्रचार्या डॉ. विनीत प्रकाश ने प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
उत्सव के आखिरी दिन शुक्रवार को रॉक बैंड प्रतियोगिता में आईटी को पहला, इंट्रीग्रल विवि को दूसरा व शिया पीजी कॉलेज को तीसरा स्थान मिला। वेस्टर्न ग्रुप सिंगिंग में आईटी कॉलेज पहले, शिया पीजी कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में आईटी को पहला व शिया को दूसरा और इंट्रीग्रल को तीसरा स्थान मिला। पूर्व में हुई हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता के घोषित नतीजे में एलयू को पहला व आईटी को दूसरा स्थान मिला।
हिन्दी स्वरचित कविता प्रतियोगिता में आईटी पहले, नवयुग को दूसरा व एलयू को तीसरा और फैशन शो में आईटी कॉलेज को प्रथम व एलयू को द्वितीय स्थान पर रहा। बॉस्केटबॉल में क्रिश्चियन कॉलेज प्रथम, आईटी द्वितीय, थ्रो बॉल में क्रिश्चियन कॉलेज को पहला व आईटी को दूसरा स्थान मिला।