लखनऊ: बीपीएड टीम ने जीती अंतर फैकल्टी क्रिकेट प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 19 मई से क्रिश्चियन कॉलेज के ग्राउंड में चल रही थी प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे अंतर फैकल्टी क्रिकेट प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीपीएड टीम ने जीत दर्ज की। टीम ने बी कॉम संकाय के खिलाफ फाइनल मैच में छह विकेट से जीत हासिल की।
फाइनल मैच का टॉस जीत कर बीकॉम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवरों से पहले ही 13 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 26 गेंदों पर शानदार 54 रनों की पारी खेली। बीपीएड की तरफ से आलोक राय ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीपीएड के ओपनर बल्लेबाजों रोहित और हरीश चौबे ने आठ छक्के और दो चौकों की मदद से टीम को 66 रन पर पहुंचा दिया।
रोहित ने 16 तथा हरीश ने 48 रनों का योगदान दिया। शिव व नसीम ने टीम को जीत के करीब करते हुए आखिरी जरूरी रन जोड़े। शिव ने दसवें ओवर की तीसरी बॉल पर छक्के की मदद से फाइनल मैच को 6 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी बीपीएड के नाम की। मैच खत्म होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीजे गोडिन ने कहा कि खेल में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल में भाग लेना है।