लखनऊ: शपथ ग्रहण के बाद महापौर ने किया पौधरोपण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना के थीम पार्क में पौधरोपण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ ही विधायक, पार्षद और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
पार्क में सभी 110 पार्षदों और विधायकों के नाम पर पौधे लगाए गए। इस मौके पर महापौर ने कहा कि लखनऊ स्वच्छता में नंबर वन है और आगे भी लगातार बना रहेगा। इसके लिए हमारी टीम लगातार प्रयास करती रहेगी। बरसात से पहले सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम में शामिल किए गए गांवों में भी सीवर लाइन डाली जाएगी, जिससे स्वच्छता अभियान सफल हो सके। शहर में जहां अभी तक सीवर लाइन नहीं पड़ी है, प्राथमिकता के आधार पर यह काम कराए जाएंगे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
recent
uttar pradesh