प्रयागराज: मातृ दिवस पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जार्जटाउन स्थित जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मां और बच्चों के बंधन को प्रस्तुत किया गया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने मां मेरी गीत पर रोचक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा एक और दो के बच्चों ने मां के विषय पर भावुक कविता व नृत्य की प्रस्तुति से दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो ने माताओं का स्वागत किया और मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं।