प्रयागराज: कलर्स ऑफ लाइफ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का समापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नारी शक्तियों के सम्मान में आयोजित कलर्स ऑफ लाइफ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के अंतिम दिन शनिवार को करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में समापन समारोह का आयोजन किया गया। गैलरी की निदेशक जाहेदा खानम ने अतिथियों का स्वागत किया।
कैलीग्राफी प्रतियोगिता, दस दिवसीय कला कार्यशाला व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रो.जरीना बेगम, विशिष्ट अतिथियों में रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद, शबाना काजमी, इरफाना कादरी, नसरीन फारूकी, खैरूननिशा साबरी एवं नईमा काजमी ने बच्चों के काम की जमकर तारीफ की।
प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट दे कर हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता चार ग्रुप में विभाजित की गई थी जिसमें ग्रुप ए में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः अरबिया इसरार, रूखसार परवीन एवं फायका सिद्दीकी रहे।
ग्रुप बी में कक्षा 9 से 12 तक की वनिशा सिद्दीकी, मुनीजा सऊद एवं अशरफ रहे। ग्रुप सी में कक्षा 6 से 8 तक में अदीबा अफरोज, परी अग्रहरी, उमराह तथा ग्रुप डी में कक्षा 5 तक की हुमैरा, सुबिया कादनी और अदीना फातिमा रहीं जबकि तपस्या, काजल अग्रहरी को विशेष पुरस्कार मिला।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |