जौनपुर: कौशल किशोर के बेहतर परिणाम पर क्षेत्र में खुशी की लहर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- सर्वोच्च अंक पाकर लहराया परचम
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी कौशल किशोर सोनकर ने सी बी एस ई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.6% अंक लाकर विद्यालय में चौथा रैंक हासिल किया है।
कौशल किशोर की सफलता से परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर हैऔर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा। गौरतलब हो कि कौशल किशोर के पिता बबलू सोनकर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
उन्होंने बेटे की सफलता का श्रेय दादा, दादी और गुरुजनों को दिया है। वही कौशल किशोर ने कहा कि अगली बार इससे बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करूंगा और जिले का नाम रोशन करूंगा। आपको बता दें कि कौशल किशोर उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल महरूपुर जौनपुर का कक्षा 10 का छात्र है। इसकी सफलता पर विद्यालय परिवार की तरफ से भी उन्हें सम्मानित किया है।