वाराणसी: ऐश्वर्या जायसवाल को मिलेगा प्रतिष्ठित बर्सेरी अवार्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के मनोविज्ञान विभाग की सीनियर रिसर्च फेलो ऐश्वर्या जायसवाल को प्रतिष्ठित बर्सेरी अवार्ड के लिए नामित किया गया है। 121 वर्ष पुरानी ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसाइटी (बीपीएस) की तरफ से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए ऐश्वर्या को जुलाई में ब्राइटन (यूके) आमंत्रित किया गया है।
बीपीएस की तरफ से पहली बार बीएचयू के किसी रिसर्च स्कॉलर को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। इसके साथ ही ऐश्वर्या जुलाई में ब्राइटन में होने वाली यूरोपियन कांग्रेस ऑफ साइकोलॉजी में शोधपत्र भी प्रस्तुत करेंगी।
दो साल में होने वाली यूरोपियन कांग्रेस ऑफ साइकोलॉजी यूरोप की सबसे बड़ी मनोविज्ञान कांग्रेस है और मनोविज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक है। इसमें दुनियाभर के 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं।