नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर म्यूरल पेंटिंग बनाने वाले 11 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इस 600 वर्ग फीट लंबे म्यूरल पेंटिंग को प्रो. सुरेश के. नायर और उनके 11 छात्रों ने तैयार किया था।
सम्मानित होने वालों में सौरभ श्रीवास्तव, पुलक के. सरकार, अरुणिमा मोंडल, काजल वर्मा, मानसी शाह, आस्था तिवारी, तेनजिन योंटेन, नोरबू ताशी, तेनजिन न्यूडॉन, श्रुति गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता हैं।
काशी का नाम चार बार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने वाले के डॉ. जगदीश पिल्लई ने दृश्य कला संकाय के संकाय प्रमुख प्रो. दीप्ति प्रकाश मोहंती, प्रो. उत्तमा दीक्षित एवं प्रो. सुरेश के. नायर के साथ मिलकर सभी ग्यारह विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ