जौनपुर: थाना दिवस पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अधिकारियों ने सुनी फरियाद, कई मामलों का किया निस्तारण
जौनपुर। शनिवार को जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों पर किया गया। इसी कड़ी में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजयपाल शर्मा के द्वारा कोतवाली बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी कानूनगो और लेखपालों को अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं और निर्देशित किया कि थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण शत-प्रतिशत निस्तारण शीघ्र करंे। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल गांव की शिकायत रजिस्टर बनाए एवं धारा 24 की पैमाइश पूर्ण कर लंे। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना समाधान दिवस, रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक शिकायत प्रकोष्ठ रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अपडेट रहें एवं बीट सूचना पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाएं और अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाई करें। शाहगंज संवाददाता के अनुसार कोतवाली परिसर में शनिवार की सुबह थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार महेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में किया गया। फरियादियों द्वारा कुल 8 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके पर 3 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया ।शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, प्रभारी निरिक्षक आदेश कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, विरेन्द्र बहादुर सिंह, लेखपाल बृजकिशोर यादव, संदीप कुमार, ओमप्रकाश यादव, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
![]() |
Advt |