जौनपुर: नाविकों व गोताखोरों में वितरित हुई जीवन रक्षा किट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को छ: नाविकों तथा दो गोताखोरों के बीच जीवन रक्षा किट वितरित की गई। विधायक शाहगंज रमेश सिंह की पहल पर शासन से उक्त किट भेजी गई। बाढ़ व किसी अन्य आपदा के समय प्रभावी बचाव कार्य संचालन हेतु शासन द्वारा निषाद, केवट, मल्लाह समाज के लाभार्थियों के बीच जीवन रक्षा ट्यूब, पतवार, टार्च, रस्सा, लाइफ जैकेट व प्राथमिक उपचार किट का वितरण तहसीलदार महेंद्र बहादुर, विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडेय व निषाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार निषाद की उपस्थिति में किया गया। नाविक किट के लाभार्थी कमलेश निषाद, राम चंदर निषाद, अशोक, अविनाश, रामवंश व दिनेश निषाद रहे जबकि गोताखोर किट के लाभार्थी राजू व दिलीप निषाद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent