जौनपुर: नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई गई शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ समारोह
शाहगंज जौनपुर। बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रचना सिंह व 25 वार्डों के सभासदों को उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने शपथ दिलाई। निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में वीरेंद्र सिंह की पत्नी रचना सिंह चुनाव लड़ी थी इस चुनाव में उन्होंने निवर्तमान चेयरमैन गीता जायसवाल को मात देकर विजई हुई थी। इसके साथ ही पालिका के 25 वार्डों के सभासदों का भी चुनाव हुआ था चुनाव के बाद शनिवार की शाम बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने अध्यक्ष रचना सिंह को शपथ दिलाई इसके उपरांत नवनिर्वाचित सभासद छेदीलाल, प्रेमचंद, सुशीला देवी, शिवप्रसाद, आरती, राममिलन, संगीता जायसवाल, सिकन्दर, संगीता, चंद्रकला, गणेश चंद्र, श्रेयांश, किरन सोनी, मुहसिना , अब्दुल्ला, रेखा, सपना, मूरता देवी, जानकी सोनी, तैय्यबा नूर, मनीष, अर्पित जयसवाल, फैजान, रामप्रसाद व परवेज को शपथ दिलाई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अवध नाथ पाल शेखर साहू संतोष अग्रहरी अब्दुल्ला पहलवान व अरशद अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने किया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |