जौनपुर: एसपी ने तीन सीओ व कई थानाध्यक्षों का किया स्थानांतरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो दरोगाओं का बढ़ा रूतबा, तीन को एसओ पद से हटाया
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने सोमवार की देर रात्रि अपने कार्यकाल का बड़ा फेरबदल करते हुए तीन सीओ व कई इंस्पेक्टरों का कार्य क्षेत्र बदलते हुए कई दरोगाओं को थानाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ बदलापुर शुभम तोदी को सीओ शाहगंज की नई जिम्मेदारी सौंपी। शाहगंज के सीओ चोब सिंह को मडि़याहूं का नया सीओ बनाया जबकि अशोक कुमार सिंह को मडि़याहूं से हटाकर बदलापुर सीओ पद की नई जिम्मेदारी सौंपी। वहीं केराकत कोतवाल आदेश त्यागी को शाहगंज कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी। केराकत में ही तैनात अपराध निरीक्षक जय प्रकाश यादव को वहीं का कोतवाल नियुक्त कर दिया। राजेश यादव को थानाध्यक्ष खुटहन से थानाध्यक्ष ख्ेातासराय, दिनेश कुमार को थानाध्यक्ष बरसठी से प्रभारी साइबर सेल थाना, रमेश कुमार को प्रभारी एसओजी द्वितीय से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, देवानंद रजक थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से विवेचना सेल अपराध शाखा, रमेश यादव को थानाध्यक्ष जलालपुर से विवेचना सेल अपराध शाखा, योगेंद्र सिंह को प्रभारी साइबर सेल थाना से थानाध्यक्ष खुटहन बनाया। रामसरीख को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष जलालपुर तो वहीं मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी का रूतबा बढ़ाते हुए थानाध्यक्ष रामपुर व शिकारपुर चौकी इंचार्ज गोविंद देव मिश्रा को थानाध्यक्ष बरसठी बनाया गया है।