जौनपुर: जिले के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर सहित 9 मेडल जीता | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जिले के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर सहित 9 मेडल जीता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जम्मू में हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता

जौनपुर। जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले के खिलाडि़यों ने मेडल हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। अपनी प्रतिभा के बल पर खिलाडि़यों ने उत्तर प्रदेश की तरफ से 5 गोल्ड 4 सिल्वर सहित नौ मेडल अर्जित किया खिलाडि़यों ने इसका श्रेय अपने प्रशिक्षक को संजीव कुमार साहू को दिया जिनकी देखरेख में लगातार खिलाडि़यों ने नेशनल स्तर पर खेल कर और मेडल जीत रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सीनियर वेट कैटेगरी में अ·िान पांडे शिवानी पांडे जूनियर वेट केटेगरी में विपिन कनौजिया मोहम्मद निहाल सब जूनियर में नूर मोहम्मद कृतार्थ गुप्ता अध्यम सिंह अध्य सिंह वंश जायसवाल ने जनपद  का नाम रोशन किया।गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी शिवानी पांडे अ·िान पांडे नूर मोहम्मद मोहम्मद मिन्हाल आध्या सिंह रहे। सिल्वर मेडल कृतार्थ गुप्ता विपिन कनौजिया वंश जयसवाल को मिला। सिटी स्टेशन पर पहुंचने पर खिलाडि़यों के परिजनों द्वारा व एसोसिएशन के मैनेजर शुभम गुप्ता द्वारा माला फूल गाजा बाजा के द्वारा स्वागत किया गया। कोच संजीव कुमार साहू ने बताया कि जिले के खिलाड़ी इसी तरह मेहनत करते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब इन खिलाडि़यों का चयन ओलंपिक व एशियन स्तर पर होगा। स्टेशन पर एसोसिएशन के मैनेजर गुप्ता ने सभी खिलाडि़यों को माला पहनाकर स्वागत किया। परिजनों में विकास वर्मा संतोष पांडे अली मोहम्मद अली कैसर मोहम्मद मेहताब अमित निगम कुंवर अरविंद सिंह व तमाम लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो में नूर ने जीता गोल्ड मेडल

जफराबाद। क्षेत्र के बसीरपुर गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर ने जम्मू में आयोजित थर्ड नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनिशप में जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर जनपद के नाम रोशन किया। जम्मू में 19 मई से 21 मई तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में देश के कई प्रान्तों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था। जौनपुर जनपद के कई बच्चों ने भी उसमें हिस्सा लिया था। बसीरपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद पुतरु  मोहम्मद आसिफ ने जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल के जितने का श्रेय अपने गुरु  तथा माता पिता को दिया है। ज्ञात हो नूर मोहम्मद ने कई प्रतियोगिता में इसके पहले भी गोल्ड मेडल जीता है। नूर मोहम्मद ने कहा कि उसका सपना ओलम्पिक में खेलने का है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ