जौनपुर: आदेश त्यागी व चंदन राय को दी गई भाव भीनी विदाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना के कोतवाल आदेश त्यागी और मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी चन्दन राय का मंगलवार को उनके तैनाती स्थल पर अलग अलग विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हमराहियों और शुभेच्छु नागरिकों ने दोनों अधिकारीयों को शुभकामनाओं के साथ माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कोतवाली थाना परिसर में आदेश त्यागी और मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी में चन्दन राय ने हमराहियों और नागरिकों के सहयोग और व्यवहार को याद किया। नागरिकों ने कहा कि दोनों अधिकारी अपने अपने व्यवहार, न्यायप्रियता और कार्य शैली से बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान ने कोतवाल आदेश त्यागी को केराकत से शाहगंज कोतवाली का और चन्दन राय को मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी से रामपुर थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। अधिकारियों के विदाई समारोह में हमराहियों के साथ साथ पंकज कुमार राय, इन्द्रसेन सिंह, मनोज राय, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)