नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में पल्स पोलियो अभियान टास्क फोर्स की एक बैठक खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में हुई। इसमें 28 मई से 5 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा की गई। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने कहा की कोई भी घर कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से छूटना नहीं चाहिए नहीं तो चेन टूट जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत गजना के फकीराना बस्ती व समोपुरकला की सरोज और यादव बस्ती में विशेष रूप से आशा और आंगनबाड़ी को डोर टू डोर जाकर दवा पिलाने का निर्देश दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज गौतम ने इस अभियान हेतु माइक्रोप्लान प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने आ·ास्त किया कि सभी प्राथमिक विद्यालय रविवार 28 मई को खोले जाएंगे। ताकि सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी जा सके। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि समय पर प्रतिरक्षण से बच्चे को सुरक्षित जीवन मिलता है। जीरो से 5 वर्ष के सभी बच्चों को दो बूंद देना अति आवश्यक है। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, ज्वाइंट बीडीओ सुबासचंद्र, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत लालजी राम, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ,बीएमसी यूनिसेफ शाहिद अली खान ,डब्ल्यूएचओ मॉनिटर दीप नारायण यादव ,सचिव राजेश यादव ,श्रुति गुप्ता, उमेश सोनकर, अरविंद यादव और धर्मेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ