नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज- पट्टी नरेंद्रपुर से शाहगंज मार्ग पर मानकों के विपरीत मनमानी तरीके से रोड पर स्पीड ब्रोकर बनने से आम राहगीरों के साथ दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई हैं। आवश्यकता से अधिक स्पीड ब्रोकर बनने से लोगों की जान की जोखिम भी बढ़ी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके जनहित का मामला बताते हुए संज्ञान लेकर जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने पूर्ण रु प से वि·ाास जताया है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए ताकि लोगों की जान को उत्पन्न होने वाले खतरे से निजात मिल सके। सड़क पर बने स्पीड ब्रोकर्स की समस्या का समाधान कराने के संबंध में अनुरोध किया गया है। जरूरत के हिसाब से गति अवरोधक दुर्घटना को नियंत्रित करने का कार्य करते हैं किंतु जब यह जरूरत से अधिक हो जाएंगे तो यह दुर्घटना के भी कारण बन सकते हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ