जौनपुर: निर्मला देवी फार्मेसी कालेज में टैबलेट का हुआ वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित निर्मला देवी फार्मेसी कालेज में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण को लेकर टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत संस्थान के डी फार्मा अंतिम वर्ष के 62 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है। आज की डिजिटल दुनिया में छात्र छात्रायें इस सुविधा का सही उपयोग करते हुए तरक्की की तरफ बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर के किया गया। संस्थान की प्राचार्या किरन सिंह ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन सपना साहू ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह, निर्मला देवी पालिटेक्निक कालेज के प्राचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव, व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष, सहायक प्रोफेसर, प्रवक्ता एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
![]() |
Advt |