जौनपुर: नगर पंचायत में विशेष सफ़ाई अभियान जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत केराकत द्वारा साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार की देखरेख में लगातार सफाई अभियान के तहत नगर में विशेष सफाई का कार्य कराया जा रहा है। विशेष सफाई अभियान के तहत सभी 11 वार्डो की सफाई कार्य जोरों से जारी है। जिसमे विशेष तौर पर मोहल्ला-मेहंदीतला, गोलावार्ड, नरहन तृतीय विशेष साफ़-सफाई,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन,नालियों की सफाई व संक्रामक रोगों से बचाने के लिए एंटीलार्वा,मैलाथियान इत्यादि का छिड़काव का कार्य भी कराया गया अधिशासीअधिकारी संदीप कुमार के साथ पीडब्ल्यूडी के जेई श्री मंजूर आलम द्वारा भी निरीक्षण किया गया। ईओ केराकत द्वारा बताया गया कि आगे भी उक्त कार्यक्रम जारी रहेगा। उक्त मौके पर लिपिक अजय कुमार निषाद,अमित साहनी,राजेश यादव,पंकज, सफाई नायक मुनील यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।