![]() |
घटना स्थल की जांच कर लौटती पुलिस वैन। |
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सुइथाकलां जौनपुर। क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव के प्रधान पर गुरु वार को दबंगों ने लोहे के रॉड व र्इंटों से हमला कर दिया। घटना में उनकी स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन वे बाल-बाल बच गए। प्रधान ने गांव के ही दो लोगों के विरु द्ध कोतवाली शाहगंज में जान से मारने की नीयत से हमला करने की तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक हुसेनाबाद के प्रधान मनोज यादव रोजाना की तरह सुबह अपनी स्कार्पियो से निकले। अभी वे कुछ दूर आगे ही पहुंचे थे कि कथित तौर पर गांव के ही दो लोग जो छत पर खड़े थे उनके ऊपर लोहे के रॉड व र्इंट आदि से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से वे हड़बड़ा उठे और किसी तरह तेज गति में गाड़ी भगाकर आगे निकल गए और पुलिस को सूचना दी। उधर इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सदानंद राय ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ