नया सवेरा नेटवर्क
तीन नगर पालिका व नौ नगर पंचायतों के लिए 56 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
पर्यवेक्षक, डीएम, एसपी समेत सभी मजिस्ट्रेट पूरे दिन करते रहे चक्रमण
नगर में सबसे कम 46 प्रतिशत, शाहगंज में सबसे अधिक 71 प्रतिशत पड़े मत
फोटो--10,11,12,13,14
जौनपुर। जिले में नगर निकाय का चुनाव गुरूवाार को शांतिपूर्वक ढंग से सकुशल संपंन हो गया। कुल 55.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर में सबसे कम 45.56 प्रतिशत जबकि शाहगंज में सबसे अधिक 71.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में सुरक्षित कर लिया गया है। हलांकि पूरे जनपद में माहौल पूरी तरह शांत रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान व सुरक्षा बल के लोग मौजूद रहे। पर्यवेक्षक के अलावा डीएम, एसपी व सभी मजिस्ट्रेट पूरे दिन विभिन्न बूथों पर चक्रमण करते दिखाई दिये। खेतासराय में आधर कार्ड मैच न होने पर डेढ़ दर्जन महिला व पुरूष मतदाताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिन्हें मतदान समाप्त होने के बाद छोड़ दिया गया। मछलीशहर नगरपंचायत मे भी फर्जी मतदान की कोशिश करने वाले दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से गुरूवार को संपन्न हुआ जिसमें कुल 52.83 फ़ीसदी मतदान हुआ। मतदान के समय कहीं किसी भी प्रकार की हिंसक झड़प या अशांति की समस्या नहीं उत्पन्न हुई। निष्पक्ष,सुचिता पूर्ण एवं पारदशर््ाी ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। जगह- जगह पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी। मतदान में वयस्कों से लेकर बूढ़े- बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति उत्साह दिखा। बूथ तक पहुंच कर मतदान करने में सक्षम न होने वाले मतदाताओं को पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र पर ले जाकर वोट दिलाया। इसके अलावा उम्र दराज लोगों को उनके घर के लोग मतदान केंद्र तक ले जाते दिखे जिससे वह अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में अपना मत देकर योगदान दे सकें। एक युवक द्वारा पंक्ति में वोट देने के लिए खड़े मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की जिसमें वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका जिससे पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। करीब 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला को मतदान के लिए बूथ पर ले जाकर मतदान कराया गया। ऐसे लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके यह संदेश दिया कि हमारा एक मत लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभासद पद का निर्वाचन गुरूवार को शान्तिपूर्वक माहौल में सम्पन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटी में कैद हो गया। इस चुनाव में कौन विजई होगा, इसकी घोषणा आगामी 13 मई को मतगणना में होगी। इस चुनाव में कुल 10 वार्डो के 9215 मतदाताओं में से लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डाले। तेज धूप व गर्मी के कारण दोपहर में कुछ बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर तीन बजे बाद पुन: वोटिंग का दौरा शुरू हुआ जो सायं-6.00 बजे तक चलता रहा। जिला प्रशासन द्वारा इस बार जफराबाद कस्बे को दो सेक्टरों में बांटा गया था और सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जीएस पाण्डेय एवं विनोद कुमार की तैनाती की गई थी। जफराबाद के वार्ड नं 1, 3, 4, 5 व 10 के मतदाताओं हेतु प्राथमिक पाठशाला में तथा वार्ड नं 2, 6, 7, 8 व 9 के वोटरों हेतु श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज को मतदान केन्द्र बनाया गया था। मतदान कार्य में कोई अराजक तत्व खलल न डाले, इसके लिए जफराबाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी एवं पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ चुनाव सम्पन्न होने तक चक्रमण करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, जोनल मजिस्ट्रेट भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसी तरह नगर पंचायत जफराबाद कचगांव में भी गुरूवार को नगर निकाय का निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। यहां भी जफराबाद पुलिस शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद दिखी। जफराबाद एवं कचगांव में चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक किस वार्ड से किस-किस बिरादरी का कितना वोट मिला है, के जोड़ घटाना में जुटे नजर आये।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में गुरु वार को नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। बूथों पर सुबह लगी लाइन तो शाम तक लगी रही। मतदाताओं में उत्साह रहा। करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ। सीओ केराकत गौरव शर्मा व एसओ देवानंद रजक और कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी मय फोर्स नगर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का चक्रमण करते रहे। इस दौरान मतदान केंद्रों के पास खड़ी भीड़ को पुलिस खदेड़ती रही।
खेतासराय संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत खेतसराय में गुरु वार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हुआ। देर शाम तक पोलिंग बूथों पर मतदाता कतार मे लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं पर दोपहर की कड़ी धूप में चुनाव आयोग के आदेश पर भी पानी, व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं की गई जबकि दूर से लोगों ने ठेले से गोद में उठा कर बुजुर्गो को मतदान कराया। नगर पंचायत चुनाव में जहां युवाओं में मतदान का जोश रहा वहीं नगर के सोंधी वार्ड की अजीजुल (72) व सुशीला श्रीवास्तव (95) सोंधी वार्ड की प्रताबी देवी डोभी (90) कैलाशी देवी (92) वर्ष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। व्हील चेयर न होने से परिवार के लोग ने ठेले से लाकर मतदान कराया। नगर के सोंधी मतदान केंद्र पर लंबी कतार के चलते 6:30 बजे तक मतदान चलता रहा।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान डीएम, एसपी और प्रवेक्षक के अलावा एसडीएम और सीओ समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। नगर पंचायत के 22700 मतदाताओं में से 13865 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान नगर में 61.08%मत पड़े।
मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार सुबह सात बजे से ही नगर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे के बाद मतदान थोड़ा धीमा पड़ा पर शाम को चार बजे के बाद थोड़ी रफ्तार पकड़ी। मतदाताओं ने अपना वोट देने के बाद कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में विकास का मुद्दा देखते हुए हम लोगों ने अपना वोट दिया है। यहां निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रूखसाना कमाल से सीधी टक्कर अन्य प्रत्याशियों की होती नजर आई।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ