नया सवेरा नेटवर्क
शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की करी मांग
जौनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह को लेकर वॉयरल वीडियो में वे एक छात्रा को बीएड और टेट परीक्षा में पास कराने की बात कहते हुए उक्त छात्रा पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। यह वीडियो वायरल होते ही छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करके आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व विभागीय कार्रवाई की मांग किया है। प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार तक कार्रवाई करने का आ·ाासन देकर छात्रों को शांत कराया। सुबह छात्रों को जब इस बात का पता चला तो छात्र नेता अर्पित सिंह के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने प्राचार्य डॉ आलोक सिंह का घेराव करके आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। छात्र नेता अर्पित सिंह ने बताया कि हम लोग जब कालेज प्रशासन के गलत कार्यो का विरोध करते है तो उलटे हम लोगों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया जाता है। आज जो वीडियो वायरल हुआ है उससे मेरे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगा है। ऐसे में यदि मंगलवार तक कार्रवाई नही की गई तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ