नया सवेरा नेटवर्क
6 युवती समेत दस गिरफ्तार, नगर के पॉश इलाके में चल रहा था धंधा
सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में छापेमारी से मचा हड़कंप
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम इलाके ओलन्दगंज बाजार के बीच में स्थित भाजपा नगर कार्यालय के पास एक होटल में चल रहे देह व्यापार का सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भंडाफोड़ करते हुए छह युवतियां व मैनेजर सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से अन्य होटलों में हड़कम्प मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक नागरिक ने उनसे शिकायत किया कि नगर दक्षिणी भाजपा कार्यालय के पास गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा काफी दिनों से चल रहा है। पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है ऐसे में आप यदि तत्काल छापा मारेगें तो बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो जायेगा। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ उक्त भवन पर पहुंचे तो सभी कमरों को खंगालना शुरू किया तो वहां कई कमरों से युवक व युवती अशलील हरकत करते पकड़े गये तो अन्य कमरों से कई लड़कियां बरामद हुर्इं जिन्हें महिला पुलिस कर्मियों से हिरासत में लेकर कोतवाली लेजाकर विधिक कार्रवाई का आदेश दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद हुई युवतियों में एक नाबालिग लड़की दिख रही जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के लिए आदेशित किया गया है। अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ