जौनपुर: विवाद में फावड़े से मारकर ठीकेदार की हुई हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ईंट भट्ठे पर मजदूर सप्लाई का कार्य करता था मृतक
बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला था ठीकेदार
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार को सुबह फावड़ा से प्रहार कर ईट भट्टा ठिकेदार की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राम सरीख, एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल पड़े ठीकेदार को पुलिस ने तत्काल सीएचसी रेहटी ले गई जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक एपी सिंह ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराकर अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक छोटे मांझी 45 पुत्र हीरामन मांझी निवासी तेजा बिगहा थाना नूरसराय जिला नालंदा बिहार का रहने वाला है। वह र्इंट भट्ठे पर मजूदर सप्लाई करने का काम करता था। वर्तमान में वह लखमीपुर गांव निवासी चंदशेखर राय के सलेमपुर स्थित ईट भट्ठे पर मजदूर सप्लाई के साथ अन्य काम करता था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह वह शौच के लिए निकला था करीब सौ मीटर दूरी पर उसी भट्ठे पर काम करने वाले राकेश मांझी से किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट हो गई। आरोप है की राकेश मांझी ने फावड़ा से प्रहार कर छोटे मांझी के सिर व सीना पर लगातार हमला करता रहा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमींन पर गिरकर तड़पने लगा। घटना की जानकारी होते ही र्इंट भट्ठे पर काम करने वलो मजदूरों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से छोटे मांझी को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम सीएचसी रेहटी पहुंचे ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।