जौनपुर: टीडीपीजी कालेज के शिक्षक ने कॉलेज की गरिमा को किया शर्मसार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
परीक्षा पास करने के एवज में छात्रा से अशलील हरकत करने की मांगी इजाजत
छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल कर किया पर्दाफाश
प्राचार्य ने नोटिस जारी कर प्रबंधक को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध तिलकधारी सिंह महाविद्यालय का गौरव उस समय शर्मसार हो गया जब उसी कॉलेज में तैनात प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से ही तेजी से वॉयरल होने लगा जिसमें वे एक छात्रा से बीएड व टीईटी परीक्षा पास कराने की एवज में अशलील हरकत करने की मांग करता हुआ साफ नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगने के साथ साथ प्रबंधक व पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वॉयरल वीडियो में डॉ. प्रदीप कुमार सिंह उक्त छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ साथ अन्य डॉक्टरी उपाय बताकर रफा दफा करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। छात्रा ने शिक्षक की पूरी हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गौरतलब हो कि यह कालेज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के सबसे बड़े कालेजों में शुमार है। इस कॉलेज की प्रतिष्ठा पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखती है। इस कॉलेज की स्थापना 1914 में हो गई थी। जबकि बीएचयू की स्थापना इससे 2 साल बाद 1916 में हुई है। यानी पंडित मदन मोहन मालवीय जी जब बीएचयू जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए सोच रहे थे तब जिले में बाबू तिलकधारी सिंह ने टीडी कॉलेज की बुनियाद रख कर शिक्षा की ज्योति पूरे पूर्वांचल मंंे जला दी थी। इस घटना के बाद से पूरे कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा है तो वहीं छात्राओं के परिजन भी अब चिंतित नजर आ रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोग मांग कर रहे हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |