जौनपुर: लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम से लेखपाल को गांव से हटाने की करी मांग
मुफ्तीगंज जौनपुर। भोगी पट्टी गांव के लेखपाल की मनमानी से क्षुब्ध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में नारेबाजी कर विरोध प्रदशर््ान किया। ग्रामीणों ने एसडीएम से लेखपाल को निलंबित करने तथा गांव से हटाने की मांग की है। मुफ्तीगंज ब्लॉक क्षेत्र के भोगी पट्टी गांव की ग्राम प्रधान चंदा देवी की शिकायत है कि गांव का लेखपाल गांव के विकास कार्यों में रु चि लेने के बजाय, बाधा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में स्थित तालाब और भीटा आराजी संख्या 116 क, 117, 118 तथा 115 का अमृत सरोवर योजना के तहत सुन्दरीकरण कराना चाहता हैं लेकिन लेखपाल रु चि नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान सहित अनेक ग्रामीणों की शिकायत है कि लेखपाल गांव के कुछ लोगों के बहकावे में आकर विवादित तथा कोर्ट में विचाराधीन की फर्जी रिपोर्ट लगाकर योजना के तहत कार्य को रोकने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल के खिलाफ प्रदशर््ान और नारेबाजी करने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सहित हिमांशु कन्नौजिया, सतीश चंद्र तिवारी, विजय चौहान, रमाकांत, सूर्य नाथ, लियाकत अली, सुक्खू प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |