नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ बृजेश कुमार गौतम के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए बुधवार को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं 90/23 धारा 354/323 भादवि थाना चन्दवक से संबंधित वांछित अभियुक्त शनि राजभर पुत्र सुबाष उर्फ सुब्बा राजभर निवासी ग्राम कछवन (नोनावर) थाना चन्दवक को तरांव मोड़ बहद ग्राम लोहराखोर से गिरफ्तार किया। वहीं क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय के नेतृत्व में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दिया कि ग्राम डडवा में हुए एक्सीडेन्ट में नामित अभियुक्त कही बाहर जाने की फिराक में ग्राम सम्भलगंज (लेदुका) के पास पीली नदी पुल पर सड़क के किनारे खड़ा होकर सवारी का इन्तजार कर रहा यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर वि·ाास कर के उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मय हमराहियान के पीली नदी पुल ग्राम देवरिया के पास पहुंचे तो वहीं पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई पडा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर अभियुक्त अभिषेक सरोज पुत्र पृथ्वीपाल सरोज निवासी ग्राम सम्भलगंज (लेदुका) थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ