नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी गाँव मे छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। मंगलवार की रात सोहनी गाँव निवासी अजय कुमार सिंह 35 वर्ष घर के छत पर सो रहे हैं मध्य रात्रि मे शौच के लिए जगे छत के किनारे वाले हिस्से मे गए अँधेरे के वजह से बिना रेलिंग की छत से नीचे गिर पड़े। चीखने की आवाज सुनकर स्वजन जग गये। स्वजन आनन फानन मे घायल युवक को लेकर ट्रामा सेन्टर बीएचयू लेकर गये। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करा के स्वजनो को सौंप दिया। युवक मुंबई मे रहकर जीवकोपार्जन करता था।
Advt |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ