जौनपुर: जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों की सफाई पर हुई चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण हेतु भूमि चयन के संबंध में जानकारी विभिन्न विभागों से ली। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि भूमि चयन करने के साथ-साथ निर्धारित समय एवं प्रारूप पर कार्य योजना बनाकर दे दे। जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों की साफ-सफाई व सुंदरीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई जिस पर उन्होंने घाटो पर साफ-सफाई, शव दाह गृह पर साफ-सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया। डीएफओ प्रवीण खरे ने बताया कि जनपद में 52 लाख पौधे लगाए जाने के लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि स्थल चयन कर ले और जल्द से जल्द गड्ढा खोदने की कार्यवाही शुरू की जाएं। सभी विभाग वृक्षों की सुरक्षा के उपाय किया जाये। ग्राम पंचायतों में मनरेगा से ट्रेंचिंग की जाए। इस बार जिलाधिकारी के द्वारा नामित सेक्टर अधिकारी लगाए जाएंगे, जो कि पौधरोपण के सम्बंध में सभी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को पर्यावरण के रक्षा के लिए शपथ भी दिलाई।