जौनपुर: दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करके फरार आरोपी को उपनिरीक्षक विजय कुमार गौड़ ने मंगलवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के डारीडीह गांव निवासी रंजीत पुत्र शिवशंकर उर्फ सुमेशर के उपर क्षेत्र के एक नाबालिग किशोरी के साथ दुश्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। मंगलवार की दोपहर क्षेत्र में गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक विजय गौड़ अपने हमराहियों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर भागने के फिराक में खड़ा रंजीत को गिरफ्तार कर पुलिस ने संबंधित धारा 376/363 पास्को एक्ट 5/6 के तहत चालान न्यायालय भेज दिया।