नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। विद्यालय प्रबंधक व प्रापर्टी डीलर पर अपाची सवार दो बदमाशों के द्वारा तमंचा से असफल फायर किए जाने के प्रयास के मामले में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस और एसोओजी की टीम हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी। बाजार व सब्जी मंडी के निजी प्रतिष्ठानों पर लगे कई सीसीटीवी का फुटेज निकाला गया। लेकिन उससे भी शिनाख्त नहीं हो पाई। कैमरे से दूरी और हमलावर मास्क लगाए हुए थे, जिसके चलते उनका चेहरा पूर्णत: स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि घटना में पुलिस कई लोगों को अब तक हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव का दावा है कि बहुत जल्द मामले का राजफाश कर दिया जायेगा। शेरापट्टी गांव निवासी चंद्रसेन उर्फ पप्पू यादव पर मास्क लगाए अपाची सवार दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा तमंचा से फायर किया गया। संयोग अच्छा था कि फायर मिस हो गया। मामले की जांच पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है। जांच का पहला बिंदु है उनके द्वारा किए जा रहे प्रापर्टी डीलिंग के काम में कहीं किसी से रंजिश तो नहीं है। दूसरा विद्यालय प्रबंधन को लेकर किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं चल रही है। फिलहाल पप्पू यादव दोनों बिंदुओं को सिरे से खारिज कर दे रहे हैं। आखिर उन पर प्राणघातक हमले का प्रयास क्यों और किसके द्वारा किया गया। इसका कोई जवाब नहीं सूझ रहा है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दावा है कि दोनों बदमाशों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ