नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। एसबीआई शाखा प्रबंधक सक्सेना कुमार ने बुधवार को शाहपुर सानी गांव पहुंच हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन करने वाली छात्रा अंशिका यादव को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया। अंशिका क्षेत्र के रामबुझारत इंटर कालेज की नियमित छात्रा है। होनहार बिटिया को सम्मानित करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसे पूर्णत: साबित कर दिखाया है गांव की बेटी ने। गांव से लगभग 12 किमी दूर उक्त विद्यालय में नियमित पहुंचना ही कठिन परिश्रम था। उसके बाद पढ़ाई में कड़ी मेहनत के बल पर जो मुकाम हासिल किया है। वह अपने में बेमिसाल है। उनके पूछने पर अंशिका ने सिविल परीक्षा पास कर देश की सेवा करने को कहा। इस मौके पर उसके दादा रामबाबू यादव,पिता पंकज यादव, पूर्व प्रवक्ता रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ