जौनपुर: बीएसए ने किया समर कैंप का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डांस, संगीत सहित अन्य कला को सिखाया जायेगा
जौनपुर। नगर के एक होटल में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा इवेंट द्वारा आयोजित समर कैंप का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने फीता काटकर किया। संस्था की डायरेक्टर मिनाज शेख ने बताया की यह कैंप 3 मई से 3 जून तक चलेगा जिसमें बच्चों और महिलाओं को डांस गिटार ढोलक मोटिवेशनल क्लास आदि सिखाया जाएगा। कैंप समापन के दौरान सीखें हुए प्रतिभागियों के लिए मंच पर किड्स डांस कंपटीशन एवं किड्स फैशन शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि बीएसए ने कहा हमारे जीवन में शिक्षा खेलकूद एवं कला सभी महत्वपूर्ण है बच्चों को हर क्षेत्र में नंबर वन रहना चाहिए और सभी अच्छी चीज सीखनी एवं पढ़नी चाहिए और अभिभावकों को भी आज के परिवेश में अपने बच्चों को हर क्षेत्र में सपोर्ट करने की जरूरत है। जनपद में समय-समय पर ऐसे आयोजन करने के लिए सलमान शेख और उनकी टीम को बधाई दिया। संचालन सलमान शेख ने व आभार हर्षवर्धन रघुवंशी ने प्रकट किया। इस अवसर पर डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर प्रियंवदा सिंह, कुंवर प्रदीप सिंह, रिंकू, खुशबू यादव, रागिनी, मोरिया, वैभव गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, डॉ सुधांशु टंडन, डॉ स्मिता टंडन, मिता अग्रहरी, वंशिका सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, गायत्री जयसवाल, राहुल सिंह, राहिल शेख, इमरान खान, विजय उपाध्याय के अलावा बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |