नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
मत पेटिकाओं को जमा कराने के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अनुज कुमार झा ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में जनपद में मतदान 4 मई को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक सम्पन्न कराया जाना है, जिसके लिए समस्त मतदान पार्टियों को 3 मई बुधवार को निर्धारित स्थलों के लिए भेज दिया गया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 4 मई को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के पश्चात मतदान पार्टियों की सकुशल वापसी एवं सील्ड मतपेटिकाओं को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में जमा कराये जाने के लिए अधिकारियों को तहसील/ निकायो के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित करते हुये आदेशित किया गया है कि वे 3 मई को मतदान पार्टियों के प्रस्थान स्थल पर उपस्थित रहकर मतदान पार्टियों का प्रस्थान सुनिश्चित करायेंगे तथा 4 मई को मतदान के दिन भ्रमणशील रहते हुए सकुशल मतदान पूर्ण कराकर मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों की सकुशल वापसी एवं सील्ड मतपेटिकाओं को अपनी देख-रेख में सुरक्षित स्ट्रांग रूम में जमा करायेंगे। जिसके लिए तहसील सदर एवं केराकत के लिए सुपर जोनल अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चैहान जो नगर पालिका परिषद जौनपुर, नगर पंचायत कचगांव, नगर पंचायत जफराबाद, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर, नगर पंचायत केराकत का प्रस्थान स्थल बीआरपी इंटर कॉलेज एवं वापसी स्थल स्ट्रांग रु म तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के लिए तैनात किए गए है। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद तहसील शाहगंज, बदलापुर के लिए सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है, नगर पालिका परिषद शाहगंज, नगर पंचायत खेतासराय, नगर पंचायत बदलापुर निकाय हेतु प्रस्थान स्थल एवं वापसी स्थल/ स्ट्रांग रूम कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत बदलापुर हेतु सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है। उप संचालक चकबंदी सोमनाथ मिश्र जो मछलीशहर के लिए सुपर जोनल बनाये गये है, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर, नगर पंचायत मछलीशहर में बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर परिसर एवं तहसील मडि़याहूं में नगर पंचायत मडि़याहूं एवं नगर पंचायत रामपुर के लिए स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मडि़याहूं से प्रस्थान एवं वापसी के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गये हैं। केराकत संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत में होने वाले चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को सभी बूथ पोलिंग पार्टियों को मतदाता पत्र सहित सभी चुनाव सामग्रियों के साथ रवाना किया। सुपर जोनल अधिकारी/ अपरजिलाधिकारी राम अछैबर चौहान ने भी केराकत के बूथ केन्द्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया तथा प्रशासन द्वारा किये गये चुनावी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्र ,स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टियों की रवानगी संबंधित सभी की स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूछने पर सुपर ज़ोनल प्रभारी/अपरजिलाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि केराकत नगर पंचायत के मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को बहुत ही सुपर तरीके से जो व्यवस्था किया है। वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा व तहसीलदार श्री त्रिपाठी ने बताया कि पब्लिक इंटर कालेज में 9 बूथ बनाया गया है वहीं तहसील कार्यालय परिसर में 7 बूथ बनाया गया है। एक पिंक बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ पर सभी मतदान महिला कर्मियों व महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सीओ गौरव शर्मा व कोतवाल आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि मतदान को सकुशल संपन्न कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षात्मक तैयारीयां पूरी कर ली गयी हैं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ