जौनपुर: अपात्रों को भी रेवड़ी की तरह बांटे गये प्रधानमंत्री आवास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से की शिकायत
जेई पर लगाया मिलीभगत कर पीएम आवास देने का आरोप
जौनपुर। नगर क्षेत्र में अपात्रों को डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिये जाने का मामला धीरे धीरे सामने आ रहा है। जिसमें नियम कानून को ताक पर रखकर रेवड़ी की तरह आवास वितरित किये गये हैं। ऐसा ही एक मामाला जफराबाद नगर पंचायत के नासही मुहल्ले में भी प्रकाश में आया है जिसमें नियमावली को दरकिनार कर पक्के मकान वाले को भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर दिया गया है। जिसकी शिकायत एक महिला द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ जिलाधिकारी से भी की गई है। जिसमें यह भी दावा किया गया है कि अगर जांच हुई तो इस तरह के कई अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।
शिकायती पत्र के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही मुहल्ला निवासी हुस्ना जैदी पत्नी स्व.आफताब हुसैन जैदी द्वारा क्षेत्रीय जेई की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास प्राप्त कर लिया गया जबकि वर्तमान समय में उक्त महिला के पास पहले से ही पक्का मकान मौजूद है। जिसमें ताला बंद कर आरोपी महिला अपने बच्चों के साथ लखनऊ में रहती है। इतना ही नहीं उक्त महिला द्वारा आवास योजना के तहत जारी होने वाली सभी किस्ते भी प्राप्त कर ली गई है। शिकायकर्ता फरहत फातमा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि डूडा कार्यालय के जेई की मिलीभगत से ऐसे कई अपात्रों को रेवड़ी की तरह आवास बांटे गये हैं। इतना ही नहीं नगर क्षेत्र के तारापुर तकिया मुहल्ले में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आ रहा है जिसमें एक ही परिवार में पांच आवास दिये गये हैं और कई अविवाहित महिलाओं को आवास आवंटित किये गये हैं। शिकायत कर्ता का यह भी दावा है कि अगर प्रशासन द्वारा मामलों की जांच कराई गई तो ऐसे दर्जनों मामले प्रकाश में आ सकते हैं। जहां डूडा कार्यालय द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपात्रों को आवास दे दिया गया है। इस संबंध में जेई रविकांत तिवारी का पक्ष जानने के लिए उनके दूरभाष नंबर 9532765679 पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि शिकायत किये जाने के बाद मंगलवार को डूडा कार्यालय से किसी कर्मचारी द्वारा लैंडलाइन नंबर 05452-796001 से उनके नंबर पर फोन किया गया और शिकायत वापस लेने की धमकी भी दी गई।