जौनपुर: माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई:सीओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस ने अति संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
मुफ्तीगंज जौनपुर। सीओ केराकत गौरव शर्मा ने पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और अति संवेदनशील बूथ तक जाने वाले रास्तों को देखा। साथ ही चुनाव ड्यूटी में आने वाली पुलिस फोर्स के ठहरने की व्यवस्था देखी। क्षेत्राधिकारी ने मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर देवानंद रजक कस्बा इंचार्ज राम जी सैनी, उप निरीक्षक अ·ानी राय के साथ संवेदनशील,अति संवेदनशील पोलिंग बूथ का देर शाम निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कई पोलिंग बूथ पर जाने वाले रास्ते बहुत सकरी होने से वाहन नहीं जा सकते। इस पर क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने कस्बा थानाध्यक्ष गौरा बादशाहपुर को निर्देश दिया कि पोलिंग बूथ तक जाने का अलग से रास्ते बना लिया जाए। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस फोर्स पोलिंग बूथ तक जा सके। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। श्री शर्मा ने मतदान के लिये आ रहे अन्य जिलों की पुलिस फोर्स के रु कने के लिए चिह्नित स्कूल का निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर देवानंद रजक को निर्देश दिया कि रु कने से लेकर पीने का पानी बिजली की व्यवस्था को समय से सही करवा दिया जाए। माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।