जौनपुर: समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला पूर्वांचल गौरव सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बरबसपुर परियावां में संध्या बेला पर द्वारकामाई चैरिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर चौबे व उनकी टीम द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कलाकारों प्रतिभाओं एवं जनप्रतिनिधियों का पूर्वांचल गौरव सम्मान, स्मृति चिन्ह,पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम भेंट एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉक्टर अब्बासी ने बताया कि इस सम्मान समारोह का सकारात्मक संदेश संपूर्ण समाज में जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करके ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। ऐसे आयोजन का सामाजिक उत्थान की दिशा में किया गया प्रयास अत्यंत सार्थक एवं सराहनीय है। कहा कि समाजसेवा एक भाव है जिसके ह्मदय में एक मजबूर बेबस लाचार की मदद का भाव होगा वह खुद करेगा और मदद करने वाले के लिए किसी संगठन या पद की जरूरत नही होती बस वह पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य करते रहे उसका पुण्य ई·ार देगा।