जौनपुर: बकरीद की तैयारी को लेकर हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर ईदगाह कमेटी की ईद उल अजहा की नमाज की तैयारी को लेकर हुई बैठक। जिसमें सदर ईदगाह कमेटी नुरूज्जमा सेक्रेटरी ने बताया कि ईदगाह कमेटी की यह पहली बैठक है। जिसमें हम लोग यहाँ इकठ्ठा हुए हैं जिससे ईदगाह के जो भी अधूरे काम हैं उसे पूरा किया जाये। इरशाद अहमद ने कहा कि ईद उल अज़हा के मौक़े पर ज़मीन की साफ़ सफ़ाई दवा आदि का छिड़काव कराया जाये और मैदान में वृक्षरोपण किया जाये जिससे वातावरण स्वस्थ रहे। इस मौक़े पर खजांची फैजान अहमद, रिजवान अहमद, फ़ैज़ान हसन, वैश खान, शकील फरीदी, सभासद फराज सिद्दीकी, सभासद जुबेर अंसारी, अबुज़ैद अंसारी क़ादिर राइन,एख़्ालाक हाश्मी, मुख्तार हुसैन, तबरेज़ ख़्ाान आदि लोग मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent