लखनऊ: नगालैंड के मंत्री ने हिन्दी में अपनी भाषण शैली से जीता दिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। एकता में अनेकता विषयक संगोष्ठी में नगालैंड के पर्यटन व शिक्षा मंत्री और भाजपा नगालैंड के अध्यक्ष तेमजेम इमना अलोंग ने हिन्दी में अपनी भाषण शैली से सहाकरिता भवन में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि हम सोचते हैं कि देश भर में सभी हमारे जैसा होने चाहिए। देश के सभी लोग अगर ऐसा सोचने लगे तो देश में एकता नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में एक तरह की सोच नहीं हो सकती। हमें एक-दूसरे को स्वीकार करना चाहिए। हम सभी को भारतीय होने का गर्व लेकर चलना होगा। यूथ इन एक्शन इंडिया की ओर से आयोजित संगोष्ठी में हेमाटोलॉजिट व लेखक डॉ. भूपेंद्र सिंह की न्याय दर्शन पर लिखी गयी किताब ‘दी कॉमन सेंस, चेतना की वैज्ञानिक व्याख्या का आधिकारिक विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप, भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा, केजीएमयू के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. एमएलबी भट्ट, डॉ. मनोज यादव, प्रोफेसर विजय कुमार, डॉ. पीके श्रीवास्तव समेत अन्य क्षेत्रों के लोग और छात्र व युवा मौजूद रहे।