वाराणसी: टीसीएस वर्ल्ड में 10 किमी वॉक में तामसी अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बंगलुरू में रविवार को आयोजित टीसीएस वर्ल्ड रेस में 10 किमी वॉक में वाराणसी के सुंदरपुर की तामसी सिंह ने प्रथम स्थान पाया है। उन्होंने 2.75 लाख रुपये की इनामी राशि जीती है। कोच चंद्रभान यादव ने बताया कि तामसी प्रतिभाशाली एथलीट हैं।
तामसी मूल रूप से मिर्जापुर के सीखड़ की रहने वाली हैं। यहां सुंदरपुर में रहकर बड़ालालपुर स्थित क्रीड़ा संकुल में अभ्यास करती हैं। उनकी उपलब्धि पर खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
उधर, बड़ालालपुर में ही अभ्यास करने वाले चिरईगांव के खानपुर के पंकज पटेल ने 5वां स्थान पाया। उन्हें 50 हजार रुपये की राशि सौंपी गई। इस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।