नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जीआरपी कैंट ने 22 लोगों को उनके खोए मोबाइल लौटाए। मोबाइल पास पाकर सभी के चेहरे खिल गए। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि कुल 64 मोबाइल बरामद किए गए हैं। शेष के मालिकों से संपर्क किया गया है।
इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि बरामद मोबाइल स्टेशनों और ट्रेनों से चोरी या गुम हुए थे। उनका नम्बर सर्विलांस पर लगाया गया। एक कर सभी मोबाइल बरामद किए गए। इसके बाद उनके मालिकों को सूचना दी जाती है। पहचान पत्र आदि की तस्दीक के बाद मोबाइल लौटा दिया जाता।
एक साल में जीआरपी लगभग 200 मोबाइल बरामद कर चुकी है। मोबाइल पाने वालों में विवेक कुमार, रत्नाकर पाटिल, यतेन्द्र, विनीत कपूर, देवानंद यादव, पल्लव, पवनेश आदि ने जीआरपी के प्रयास की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ